राजस्थान बीजेपी में आज आठ नए लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. ये वो जिले हैं जो बीजेपी के लिए हमेशा अहम रहे हैं. वहीं कल से शुरू हो रही दो दिवसीय प्रदेश पदाधिकारी बैठक में 23 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सम्बोधित करेंगे. जयपुर में 22 और 23 जनवरी को बैठक होगी.
#jpnadda #pmmodi #vasundhararaje #ashokgehlot #rajasthanBJP